Agra News: माँ की दाँट से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी का फंदा डालकर दी जान

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव विजयगढ़ी में मां की डांट से क्षुब्ध एक नाबालिग किशोरी ने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव विजयी गढ़ी निवासी ज्योति पुत्री रामनरेश उम्र करीब 17 वर्ष की गुरुवार को सुबह अपनी मां से कहासुनी हो गई थी।
जिसे लेकर किशोरी की मां ने उसे डांट दिया जिससे क्षुब्ध होकर किशोरी ने घर के टिनशेड में रस्सी का फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली जिससे किशोरी की मौत हो गई। किशोरी को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया।परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मृतका के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी।