Agra News: आगरा कैंट स्टेशन पर डायरेक्टर नवीन गुप्ता ने एस ओ एस भोजनालय का किया उद्घाटन

आगरा ब्यूरो मोहम्मद आरिफ
आगरा डायरेक्टर नवीन गुप्ता टीम एस ओएस भोजनालय का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर किया गया उद्घाटन टीम एसओएस की मुहिम आगरा के अंदर कोई भूखा ना सोए टीम एसओएस लगातार इस कारवां को आगे बढ़ाने में काम कर रहा है तो वही टीम एसओ एस भोजनालय पहले राजा मंडी स्टेशन पर खोला गया उसके बाद हरी पर्वत अब आगरा कैंट स्टेशन पर भी खोला गया एक थाली कीमत10 रुपये थाली में दाल चावल रोटी सब्जी अचार दिया जा रहा है जहां आगरा कैंट स्टेशन पर मध्यम वर्ग के लोग ऑटो टैक्सी रिक्शा चालक प्रवासी मजदूर व मजदूरी करने वाले टीम एस ओ एस डायरेक्टर नवीन गुप्ता सराहना कर रहे हैं।
ऑटो चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगरा कैंट पर ₹10 रुपये में कहीं भी खाना नहीं मिलता था जिसके देखते हुए टीम एस ओ एस डायरेक्टर नवीन गुप्ता ने यह फैसला किया कि आगरा कैंट स्टेशन पर कोई भी भूखा ना सोए आगे भी जरूरत पड़ने पर अन्य जगह पर भोजनालय खोलने की कोशिश करेंगे