Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया

 संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आज दिनांक-16.08.2023 को एक यात्री जो अपने परिजनों के साथ मथुरा स्टेशन पर था उसको मथुरा से ग्वालियर यात्रा करनी थी। मथुरा स्टेशन पर उनके बच्चे प्रिया आयु-15, अंश आयु – 6 बिछुड़ गये थे । परिजनों द्वारा उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मथुरा में कार्यरत श्री आकाश को अवगत कराया कि उनके बच्चे बिछड़ गए हैं  ।Agra News: Deputy Chief Commercial Manager introduced the separated children to their families

स्टेशन पर ढूंढने के बाद कहीं नहीं मिले है पंजाब मेल ट्रेल में बैठने की आशंका जताई |उन्होंने उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आगरा में कार्यरत श्री गोपाल कृष्ण गुंजन को सूचित किया कि पंजाब मेल के जनरल कोच में बच्चे बैठ कर गये है और उनके परिजन मथुरा स्टेशन पर ही रह गये है।Agra News: Deputy Chief Commercial Manager introduced the separated children to their families

उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आगरा के द्वारा जनरल कोच को चेक किया गया ,बच्चे सही सलामत पाए गए उन्होंने उनके परिजनों से कांटेक्ट कर बच्चो को सही सलामती की सूचना दी । छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से उनके परिजनों को मथुरा से आगरा बुलाया गया और बच्चो को सही सलामत उनको सुपुर्द किया गया ।
अपने बच्चों को सही सलामत पाकर परिजन बहुत खुश हुए, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मथुरा व आगरा और रेल परिवार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स