Agra News: पिनाहट में दबंगों ने दलितों को पीटा पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: पिनाहट थाना क्षेत्र के मनौना में दबंगों द्वारा दलित के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है।जहां दबंगो द्वारा खेत से लौट रहे किसान से शराब के नशे में गालौज और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।वहीं दलित द्वारा विरोध करने पर उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा।बचाने पहुंची दलित की पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ भी दबंगों ने मारपीट की।पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी।साथ ही थाने में जाकर दबंगों के खिलाफ एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजवीर उर्फ बंटू पुत्र महातम सिंह निवासी मनौना शुक्रवार की रात्रि दस बजे खेत से लौट कर घर जा रहा था।तभी रास्ते मे गावँ के ही बहादुर सिंह पुत्र केदार सिंह ने शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज की उसके विरोध करने पर उससे विवाद हो गया।विवाद होने पर बहादुर के लड़के हरेंद्र,तपेन्द्र,योगेंद्र और सीटू पुत्र मौजीराम आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे पीड़ित की चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी व घर की अन्य महिलाएं बचाने को आयीं तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।जब पीड़ित जान बचाकर घर की ओर भागे तो दबंगों ने घर मे घुसकर मारपीट की।बहुजन महसेना के अध्यक्ष चौ विवेक वाल्मीकि ने पूरे पिनाहट सर्किल के सभी दलित उत्पीड़न के मामलो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्चाधिकारियों से की शिकायत करने की बात कही है।