Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: दरगाह के पास शौचालय बनाए जाने को लेकर, वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद

संवाददाता फैजान खान

आगरा: आगरा के समाजसेवियों एवं जिम्मेदार लोगों में भारी आक्रोश है इसी को लेकर आगरा के होटल मोती पैलेस में हुई प्रेस वार्ता में समाजसेवियों का फूटा है गुस्सा मामला आस्था से जुड़ा है अगर उच्च अधिकारियों ने समय रहते कार्यवाही नही की तो हो सकता है बड़ा बवाल समाजसेवी शाहनवाज ने लगाए ने कब्ज़ा धारी हाजी भोलू पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।वक्फ की संपत्तियों को लेकर प्रदेश में आए दिन कहीं ना कहीं विवाद चलते ही रहते हैं आगरा में भी एक ऐसा ही विवाद सामने आया है वक्फ नंबर 667 दरगाह शाह बहादुर थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद है इस संपत्ति में दरगाह के साथ मस्जिद भी मौजूद है इस वक्फ की संपत्ति को लेकर इस समय काफी तना तनी का माहौल बना हुआ है। समाजसेवी शाहनवाज ने मौजूदा वक्त की संपत्ति पर काबिज व्यक्ति हाजी भोलू पर गंभीर आरोप लगाए हैं शाहनवाज का कहना है कि शार्ट की मंडी पागल खाने पर मौजूद दरगाह मस्जिद शाह बहादुर पर काबिल व्यक्ति हाजी भोलू पर गंभीर आरोप लगाए हैं शाहनवाज का कहना है कि शार्ट की मंडी पागल खाने पर मौजूद दरगाह मस्जिद पर हाजी भोलू ने कब्जा कर रखा है पवित्र दरगाह पर हाजी बोलूं ने शौचालय बनवा दिया है जिसको लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश है लगभग 800 गज में से लगभग आधी जगह 400 गज में हाजी भोलू का कब्जा है वहां रोजाना असामाजिक तत्व के गुंडा तत्व के लोग आकर शराब वगैरह पीते हैं हाजी बोलूं दबंग और अपराधिक स्थिति वाला व्यक्ति है हाजी भोलू का लंबा अपराधिक इतिहास है सन 2014 में पुलिस पर भी हमला कर चुका है यह व्यक्ति इस दरगाह के मुख्य द्वार पर इसने अपना ताला डाल रखा है दरगाह में उसकी इजाजत के बगैर कोई नहीं जा सकता है बड़ी बात यह है कि धार्मिक स्थल पर शौचालय नहीं बनाया जाता है इसे जल्द ही हटवाया जाए इस पूरे मामले पर कुछ अधिकारियों से समाजसेवी लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन अभी किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है मामला वक्त के साथ ही धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ है इसलिए अधिकारियों को इस पर जल्द ही संज्ञान लेना होगा कहीं ऐसा ना हो कि कोई बड़ा विवाद उत्पन्न हो जाए ।इस मामले पर समाजसेवियों ने पुलिस पर भी शक का बिंदु लगाया है क्योंकि पुलिस से शिकायत किए जाने पर भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होती है इस वक्फ संपत्ति के अलावा भी कई ऐसी वक्फ संपत्तियां हैं जिन पर हाजी भोलू का कब्जा है ऐसा बताया जाता है कि हाजी भोलू कि संबंधित चौकी इंचार्ज से गहरी सांठगांठ है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स