Agra News: विद्युत चोरी में छह लोगों के खिलाफ हुआ मुकद्दमा दर्ज

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: विद्युत राजस्व की बसूली लेकर जरार फीडर से पोषित गांव नीमडांडा और जरार में विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत संयोजन के बाद एक भी बार बिल न जमा कराने वाले कनेक्शन धारकों व मीटर बाईपास और कटिया डालकर विद्युत का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को विच्छेद करने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। 
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर उप खंड अभियंता विशाल भारद्वाज के निर्देश पर जरार अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में फीडर से पोषित गाँव नीमदाडा व कस्बा जरार में टीम के साथ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 6 लोगों के खिलाफ 138 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन पूर्व में बिल बकाया होने पर संयोजन विच्छेदित किए गए थे परन्तु चैकिंग अभियान के दौरान ये सभी स्वयं कटिया डालकर विद्युत का उपयोग कर रहे थे। अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि प्रबन्धन द्वारा एम ओ यू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) को हासिल करने के लिए चार बिंदुओं को प्राप्त करने के लिए शत प्रतिशत कार्यवाही चलती रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपने मीटर से ही विद्युत का प्रयोग करने और जिसने कभी भी विद्युत बिल जमा नहीं किया है वह बिल की राशि पार्ट पेमेंट में जमा करने की अपील की है।
चैकिंग टीम में योगेंद्र, पवन, महावीर, ख्याली ब बबलू संविदाकर्मी मौजूद रहे।




