संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुरा गांव में बहन को लेने गए भाई के साथ उसके जीजा ने मारपीट कर दी।

सावन के माह में सभी लड़कियाँ अपने मायके को जाने के लिए उत्साहित रहतीं हैं कि कब मायके वालों के यहां से बुलावा आए तभी मायके जाए।लड़कियाँ सावन माह के आख़री दिन तक इंतजार करती है ऐसा ही वाकया बुधवार को देखने को मिला जब बुधवार सुबह लड़की के भाई बीरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पापड़ी नागर थाना मंसुखपुरा अपनी बहन को लेने उसके ससुराल फतेहपुरा गया था कि सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें लड़की पक्ष ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली पुलिस के काफी समझाने के बाद भी दोनों पक्षों का झगड़ा शांत नहीं हुआ तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची जहां पर थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने दोनों पक्षों की बात को सुना।

पता चला कि लड़की को लेने उसका भाई आया था जीजा और उसके परिवारी जन भेजने से इनकार कर रहे थे इसलिए दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए बीरेंद्र सिंह निवासी पापड़ी नागर थाना मंसुखपुरा और सोनू व प्रदीप पुत्र झव्वल सिंह और झव्वल सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी फतेहपुरा थाना जैतपुर को शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया है। जैतपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि लड़की को मायके ना भेजने को लेकर जीजा साले आपस में भिड़ गए थे आगे से झगडा न करने की चेतावनी देते हुए शांति भंग की कार्रवाई की गई है।