Agra News मंडल के पहली कामकाजी महिलाओ की कमेटी की हुई शुरुआत

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आगरा। महिलाएं अपनी मेघा शक्ति से आज हर पेशे में प्रवीणता हासिल कर अहम् स्थान बना चुकी है। मंगलवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल प्लेस में आगरा मंडल की अलग-अलग क्षेत्रो की कामकाजी प्रोफेशनल 35 महिलाओं की पहली ऑल वूमेन एंट्रेप्रेन्योर्स कमेटी की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएफएस आरुषि मिश्रा के साथ महिला सदस्यों ने ऑल वूमेन एंट्रेप्रेन्योर्स कमेटी के लोगो का मंच से विमोचन किया। आईएफएस आरुषि मिश्रा ने कहा कि देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। ऐसे मंच के निर्माण से प्रोफेशनल महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। हर माह आयोजित होने वाली कार्यशाला और सेमिनार में सीखे हुए स्किल से काम में पहले से अधिक निखार आएगा।
संस्थापक सदस्य रिचा बंसल ने बताया कि आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और हाथरस शहर की प्रोफेशनल महिलाओं को सहयोगात्मक रूप से सशक्तीकरण और पारस्परिक शिक्षा को आयाम देने के लिए एक कमेटी बना कर एकजुट कर बढ़ावा दिया जायेगा। जिसमे महिलाएं एक-दूसरे के उत्थान के लिए मानसिक और वित्तीय तौर पर खुलकर सहयोग कर सकें। संस्थापक सदस्य सुरुचि भार्गव ने बताया कि कमेटी प्रतिमाह सेल्फ डवलपमेंट और सफल व्यवसाय संचालन के लिए कानूनी व वित्तीय कार्यशाला का आयोजन करेगी। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए जरूरतमंद कामकाजी महिलाओं को कमेटी के माध्यम से उनके व्यवसाह में आवश्यक सहयोग भी करेगी।
*इन श्रेणियों को किया शामिल*
चिकित्सक, अधिवक्ता, चार्टड अकाउंटेंट, फैशन डिजायनर, आर्किटेक्टर, इंटीरियर डिजायनर, मार्बल निर्यातक, वास्तु विशेषज्ञ, प्रोफेशनल मॉडल, शेफ, नूट्रिशनिस्ट, सर्जन, मार्केटर, मेकअप आर्टिस्ट, कंटेट क्रियेटर,बेकर, प्रोफ़ेसर, सेल्फ डेवलपमेंट ट्रेनर, इन्फ्लुएंसर, पेरेंटिंग कोच।एम
ये रही मौजूद
इस अवसर पर रजनी जुनेजा, शिखा जैन, आँचल मगन, नम्रता मिश्रा, अल्मास थॉमस, अन्नू शर्मा, अपेक्षा जैन, आशु जैन, अनुमेहा मदन, चांदनी ग्रोवर, डॉ. अनुभा अग्रवाल, डॉ. झूमि कुलश्रेष्ठ यादव, गुंजन अग्रवाल, हिना चावला, नेहा बंसल, निधि अग्रवाल, नेहा माहेश्वरी, प्रस्तुती बेनारा, नितिका बजाज, प्रियांशी अग्रवाल, सुमिता श्रीवास्तव, राखी गुप्ता, रूबी चौधरी, रूबी गुप्ता, सारिका गुप्ता, श्वेता बंसल, सुमन महाजन, तान्या लम्बा, सुमन शर्मा, स्वीटी गोयल, वैशाली भदौरिया, विभा शर्मा आदि मौजूद रही।