संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार ने लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान ने फीता काटकर आयुष्मान भव स्वास्थ्य केम्प का उद्घाटन किया।
कैम्प के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किये गए। कैम्प में 62 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। लाभार्थी कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज सरकारी या निजी अस्पताल में करा सकते हैं।
इस दौरान अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा, फार्मासिस्ट संजय बघेल, सौरभ पाल,डॉ विकास रंजन,अजय,सौरभ यादव, अतुल यादव,आकाश आदि मौजूद रहे।