Agra News: किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: किसानों की तालाबों व चक मार्गों से अवैध कब्जे न हटाने, राशन डीलर की अनियमित पर भी जाँच न किए जाने,ठियाबंधी की फाइलों को लंबित रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी बुधवार दोपहर तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी से वार्तालाप के लिए एकत्रित हुए लेकिन उप जिलाधिकारी से वार्ता न होने पर वे तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत रामपुर चंद्र सैनी में राशन डीलर के यहां अनियमित की शिकायत तहसील व जिला लेवल के अधिकारियों से किए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा राशन डीलर की जांच नहीं कराई गई तथा नरहौली ग्राम पंचायत में गंदे पानी को किसानों की भूमि से होकर निकाला जा रहा है जिससे किसानों की खेती प्रभावित हो रही है।पिछले 4 वर्षों से ठियाबंदी की फाइलें लंबित पड़ी हैं जिन पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पिनाहट ब्लॉक में तालाबों और चकमार्गों पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे हैं जिन्हें शिकायत के बाद भी कब्जा मुक्त नही कराया जा रहा है। आगामी रवि सीजन को लेकर किसानों को भरपूर मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराई जाने की भी मांग अधिकारियों से की है। इन सभी मांगों के लिए उप जिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी से वार्तालाप के लिए भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी एकत्र होकर दोपहर तहसील मुख्यालय पहुंचे थे लेकिन उनसे वार्ता न होने पर वह उग्र हो गए और उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए मुख्यालय में ही धरने पर बैठ गए।
पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर दिया जाएगा तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मांग करने वालों में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र भदौरिया, राम वकील परिहार, रविंद्र भदोरिया, धनसिंह, अरविंद भदौरिया, उदय सिंह नरवरिया, चरण सिंह, भूपेंद्र चौहान, उमाशंकर, जितेंद्र यादव, राजवीर सिंह आदि शामिल रहे।