Agra News: भाजपा जिला मंत्री ने कराया निशुल्क राशन वितरण
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज बिजौली ग्राम में राशन डीलर विनोद सिंह के यहां भाजपा जिला मंत्री ने पहुंच कर राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण योजना के तहत निशुल्क राशन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगे थैले में रखकर कराया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्य महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी द्वारा गुरुवार को किया गया था जिसमें पहले दिन एक लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया गया था। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने कोटेदारों के यहां पहुंचकर राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से राशन का वितरण कराया था। आज भी योजना के तहत राशन डीलरों के यहां जनप्रतिनिधियों और पार्टी नेताओं ने पहुंचकर राशन वितरण कराया। विदित हो कि आने वाले समय में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए प्रदेश सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और लोगों के लिए लोक लुभावन योजनाएं बनाकर जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश में सभी राशन कोटे की दुकानों पर मुफ़्त राशन योजना के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। कोटेदार, राशन को एक झोले में रखकर दे रहे हैं जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो छपे हुए हैं।
‘
सेवा ही संगठन अभियान’ के जरिए मुफ्त राशन लेने वाले को राशन ले जाने के लिए इस बार यह झोला मुफ्त देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा राशन की दुकानों में योजानाओं के होर्डिंग भी लगाए गए हैं। शुक्रवार को भाजपा जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह राठौर व श्याम शर्मा ने बिजौली में राशन डीलर नेक राम और तकिया में राशन डीलर की दुकान पर पहुंच कर राशन वितरण कराया।




