Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: ट्रैक्टर ट्रॉली में बंधी रस्सी से बाइक असंतुलित होकर तीन हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर खांद पर बाइक के रस्सी में उलझकर असंतुलित होकर फिसलने से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया।

 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मोहित पुत्र सुभाष उम्र 20 वर्ष अपनी भाभी सीमा पत्नी आकाश 25 वर्ष और भतीजे देवांश पुत्र आकाश उम्र 5 वर्ष के साथ जैतपुर में अपनी रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गावँ अरॉव सिरसागंज जिला फिरोजाबाद जा रहा था। रास्ते मे बटेश्वर क्षेत्र के खांद के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली में कुछ लोग भूसा लाद रहे थे तभी ट्रॉली से बंधी रस्सी बाइक में उलझ गई जिससे बाइक असंतुलित होकर सड़क पर ही फिसल गई जिससे बाइक पर सवार महिला और बच्चे सहित तीनो लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

वही मौके पर पहुंचे राहगीरों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बाह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ सीमा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स