Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर बाइक से गावँ लौट रहे दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बाइक पर बैठी महिला बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाह सीएचसी में भर्ती कराया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र हरविलास उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी व 7 वर्षीय बेटे आयुष के साथ गंगाराम पुरा भदरौली से अपने मामा के यहां से लौटकर अपने गांव गढ़ी रमपुरा थाना जैतपुर वापस जा रहा था तभी फरेरा तिराहे के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपत्ति और बालक सहित उछलकर सड़क पर जा गिरे जिससे युवक व 7 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं महिला के उछल कर दूर गिरने से खरोच तक नहीं आई।

घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाने में जुटी हुई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स