संवाद जन वाद टाइम्स
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर खांद चौराहे पर दिनदहाड़े दो बाइक सवार लुटेरों ने कैश जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के मुनीम से करीब एक लाख नब्बे हजार की नकदी लूट ली। बदमाश नकदी से भरा बैग छीनकर शिकोहाबाद की ओर भाग गए।सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई थी।

लूट का शिकार मुनीम सुरेश चंद्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरविष्णु यादव निवासी रामनगर कालौनी फतेहाबाद की बटेश्वर खांद चौराहे के पास श्री बटेश्वर नाथ इंडेन गैस एजेंसी के नाम से एजेंसी संचालित है। बुधवार सुबह एजेंसी के मुनीम अलीगढ़ निवासी सुरेश चंद्र पुत्र एसपी शर्मा ड्राइवर रामनरेश पुत्र विद्याराम निवासी बिजकौली के साथ मोटरसाइकिल से सुबह साढ़े दस बजे गैस एजेंसी का एक लाख नवासी हजार तीन सौ अठहत्तर रुपये लेकर बटेश्वर स्टेट बैंक शाखा में जमा कराने के लिए जा रहे थे। रास्ते में खांद चौराहे से बटेश्वर के बीच सुनसान स्थान पर रास्ते में पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए धक्का देकर बाइक को गिरा दिया और मुनीम के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनने के बाद बाइक लेकर शिकोहाबाद की ओर भाग निकले। मुनीम ने फोन कर लूट की सूचना डायल 112 को दी। तत्काल पीआरबी और बटेश्वर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ितों से घटना के बारे में जानकारी लेकर बदमाशों की पकड़ के लिए तत्काल टीमें गठित कर दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा गैस एजेंसी कर्मचारियों से नकदी लूटी गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और खुफिया तंत्र का सहारा लिया जा रहा है। कुछ अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं जिनके आधार पर जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।