Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- भारतीय किसान यूनियन ने आक्रोश मार्च निकाल कर जिलाधिकारी को सौप ज्ञापन

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट

आगरा जनपद मे किसानआत्महत्या की कगार पर है ऐसे में निम्न प्रमुख बिन्दुओं पर सजाने किकर निश्चित समय में आवश्यक कार्यवाही की जाए 1. वर्षा से नष्ट खेती का मुआवजा लागात अनुसार निर्धारित किया जाए। 2 जनपद आगरा में एम.बी.बी.एस. एम.एस, एम.डी डॉ० की फीस किसान के लिए 200 से 300/- रूपये तक निर्धारित की जाए। 3. ट्यूबेल मीटर वापसी किए जाए। 4. रात्री के समय ट्‌यूबेल लाइन में 1 फेस बिजली दी जाए। 5. खाद/ डी.ए.पी समय पर उपलब्ध करायी जाए।

Agra News- Bharatiya Kisan Union took out an anger march and handed over a memorandum to the District Magistrate

महोदय प्रमुख उक्त बिन्दु किसान के लिए हितेशी होगें रात्री 1 फेस से अपराधिक घटना व चोरी पर रोक, डॉ० फीस निर्धारित होने से, डी.ए.पी समय पर उपलब्ध होने से व ट्यूबेल मीटर वापसी से 36 कौम के वर्ग को मजबूती प्राप्त होगी। आशा करते हैं कि आप जनहित में प्रमुख बिन्दुओं पर जल्द ही समाधान करने की कृपा करेगें। यदि 15 दिन की अवधी में कोई समाधान प्राप्त नहीं होता है तो मजबूरन अस्पताल व क्लीनिकों के बाहर किसान को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।Agra News- Bharatiya Kisan Union took out an anger march and handed over a memorandum to the District Magistrate

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स