Agra News: बासौनी पुलिस ने पशु चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत पुरा बाघराज के किशन पुत्र मुन्नीलाल के घर के दरवाजे पर बंधी कीमती भैंस के चोरी होने के बाद मामला प्रकाश में आया तत्पश्चात किशन लाल के द्वारा थाना बासौनी में भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया तभी से थाना बासौनी पुलिस सक्रिय पशु चोर गैंग की तलाश में जुटी हुई थी।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी बाह के निर्देशन में थाना बासौनी पुलिस अभय पुरा चौराहे पर संदिग्ध पशु चोर गैंग की तलाश में जुट गई तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली के कुछ सक्रिय पशु चोर गैंग अभय पुरा चौराहे पर पहुंचने वाले हैं।
पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और सक्रिय पशु चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाले पशु चोर गैंग में भोला गुर्जर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जोमर्दपुरा थाना खेड़ा राठौर, भूरा पुत्र जोध सिंह निवासी पुरा बाघराज थाना बासौनी, ओम सिंह उर्फ भूरा पुत्र बैजनाथ निवासी भगवानपुरा थाना खेड़ा राठौर, संजीव पुत्र रिंकू निवासी गांव पुरा बाघराज, विनोद पुत्र भागीरथ जाटव सिजवारी पुरा थाना जैतपुर, मुक्त पशु चोर गैंग से पुलिस ने बीस हजार रुपये नगदी, 2 अवैध देशी तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और एक मैक्स गाड़ी बरामद की है।