संवाददाता सुशील चंद्र । बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मई गांव में पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया ।

मई गांव में कुल 1100 पौधे लगाए गए ।विधायक ने बताया कि बाह विधानसभा के तीनों ब्लॉक बाह, जैतपुर और पिनाहट में लगभग दस लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।साथ ही उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को भी अपने अपने गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है और इसी मुहिम में उनके द्वारा भी आज मई गावँ में पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा की वृक्षारोपण में अधिकांश जंगली प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है ।विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करते हैं,वर्षा में सहायक हैं। रेंजर के एन सुधीर द्वारा ने बताया कि बाह ब्लॉक में साढ़े तीन लाख वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जोकि आज शाम छः बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपने अपने खेतों और घरों पर यथासंभव पौधे लगाए जाने की अपील की है।कार्यक्रम में रेंजर के एन सुधीर,BDO बाह एस. बी. सिंह,ADO लक्ष्मी नारायण,सचिव,संतोष गहलोत, सुशील भदौरिया, लाल सिंह चौहान, मोहर सिंह,अनुज जादौन, पुलकित भदौरिया आदि उपस्थित रहे।