Agra News : अम्बेडकर नगर न्यूज ग्रामीण बैंक शाखा में 10 दिन से इंटरनेट सेवा बंद, उपभोक्ता परेशान
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक देवरिया बाजार की शाखा में लगभग 10 दिनों से नेटवर्क खराब होने से उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बड़ी परेशानी नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी ग्रामीण बैंक में घंटों करना पड़ रहा है इंतजार।
पिछले 10 दिनों से उपभोक्ता बैंक में लेनदेन के लिए आते हैं तो बैंक कर्मचारियों से केवल एक ही जवाब मिलता है कि नेटवर्क नहीं है । इस तरह बैंक के उपभोक्ता दूसरे दिन तीसरे दिन आते हैं और वही पुराना रटा रटाया ज़बाब सुनना पड़ता हैनेटवर्क नहीं है उपभोक्ता सुबह से शाम तक ब्रांच पर बैठे रहते हैं आखिर में उपभोक्ताओं को बिना लेन देन के ही बैंक से वापस जाना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिना पैसे के दवा,इलाज, खेती से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। ब्रांच मैनेजर पंकज यादव ने बताया कि किसी तरह उपभोक्ताओं को दूसरी ब्रांच से भुगतान कराया जा रहा है पिछले हफ्ते से नेटवर्क की समस्या है।
उच्च अधिकारियों को हमने समस्या से अवगत करा दिया है संभवत आज या कल में समस्या दूर हो जाएगी वही जनपद के लीड बैंक प्रबंधक कमलेश भास्कर ने बताया की जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जाएगा।