Breaking Newsउतरप्रदेश

Agra News: अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता : लखनऊ ने आजमगढ को हराकर जीता उद्घाटन मैच

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्बा के जूनियर हाईस्कूल मैदान पर शुक्रवार से जुगराज सिंह भदौरिया स्मृति अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता शरू हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन बाह के चेयरमैन सुनील बाबू ने किया।प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने आजमगढ को 3-2 के अंतर से हराकर रोमांचक जीत हासिल की।

उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के खिलाडियों ने भारी उलटफेर किया पहले दो सेट में 26-24 25-19 के अंतर से आजमगढ से हारने के बाद मैच में वापसी करते हुए लखनऊ की टीम ने लगातार तीन सेटों में 25-23, 25-13, 21-19 के अंतर से जीत हासिल की।

Agra News: अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता : लखनऊ ने आजमगढ को हराकर जीता उद्घाटन मैचमैच के निर्णायक बॉलीवाल फेडरेशन के यशवंत सिंह, धनंजय रॉय, स्कोरर शैलेन्द्र सिंह, कमेंटेटर अरुण दुबे, संजय नेहरू अल्केन्द्र जादौन, लाइनमेन फारुकी, शाखी गोपाल रहे। इस दौरान अजय भदौरिया, कैप्टन रामनरेश कठेरिया, अविनाश भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य सहवीर सिंह दिवाकर, ह्रदयनरायन शर्मा, रूप किशोर चतुर्वेदी, शंकर देव तिवारी, आशुतोष नेहरू, रमेश भदौरिया, मुकेश शर्मा, हरिओम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स