Agra News: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज : भाजपा है झूठों और जुमलों की सरकार
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जनपद आगरा की सभी नौ विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होने जा जा रहा है।मतदान की तारीख नजदीक आते देख सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है। अगर बाह विधानसभा की बात करें तो यहां भाजपा,सपा और बसपा में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। रविवार को कस्बा बाह के बटेश्वर बाईपास मार्ग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से जनसभा को संबोधित करने पहुँचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज लोगों को जगह जगह डराया और धमकाया जा रहा है लेकिन वे लोगों से कहना चाहते हैं कि वे लोग डराने और धमकाने वालों की मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर लें वही वीडियो एफआईआर मानी जाएगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में डायल 100 गाड़ियों की शुरुआत की थी जिससे गरीब, असहाय लोगों को छोटी मोटी घटना होने पर थाने न जाना पड़े। कोई भी पीड़ित किसी भी घटना का शिकार होने पर पुलिस को सूचना देकर तत्काल सहायता ले सके लेकिन मुख्यमंत्री बाबा ने गाड़ियों के टायर तक नहीं बदले लेकिन नाम बदलकर डायल 112 कर दिया और नाम बदलते ही पुलिस भी खटारा हो गई। आज लोगों को मदद मांगने थाने जाना पड़ता है और वहां जाने पर पुलिस के लोग पीड़ितों से डीजल और पेट्रोल के लिए पैसे मांगते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाएगा।
कोरोना महामारी पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और नोटबन्दी में बाजार उद्योग धंधे सब बंद हो गए। लोग बीमार होने पर दवा और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन नहीं थे। सरकार मदद नहीं कर रही थी तब समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई गई एंबुलेंस ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा थी। बाह की उपेक्षा पर उन्होंने कहा कि बाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्मस्थली है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अटल जी के नाम पर बाह क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी ने अटल जी के नाम पर लखनऊ में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा की लेकिन वह भी पूरी नहीं बन पाई।
उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वे उस मेडिकल यूनिवर्सिटी को लखनऊ से बाह के बटेश्वर में ट्रांसफर करेंगे जिससे यहां की गरीब जनता को वही इलाज मिल सकेगा जो शहरों में लोगों को मिलता है। अपने भाषण में साइकिल हाईवे पर उन्होंने कहा कि बाह में जो साइकिल हाईवे बना है वह दुनिया का सबसे बड़ा साइकिल हाईवे है जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही बनवाया था जो कहने को तो साइकिल हाईवे है लेकिन उस पर ट्रैक्टर से लेकर छोटी गाड़ियां भी चलती है।
तीन सौ यूनिट फ्री बिजली के साथ किसानों पर सिंचाई के लिए नहीं लगेगा बिजली बिल
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलती थी और इस बार भी सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक प्रतिमाह निशुल्क बिजली देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी।गरीब महिलाओं को पहले पाँच सौ रुपये प्रति माह पेंशन मिलती थी जो कि सरकार बनने पर तीन गुनी कर 15 सौ रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
बाबा गर्मी निकालते हैं हम निकालेंगे युवाओं के लिए भर्ती
मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बाबा गर्मी निकालने की बात करते हैं लेकिन वे प्रदेश के बेरोजगारो और नौजवानों के लिए पुलिस और फौज में भर्ती निकालकर रोजगार देने का काम करेंगे जिससे प्रदेश खुशहाल बने।भाजपा सरकार ने दो साल से भर्ती नहीं की बेरोजगार जब नौकरी माँगने लखनऊ जाते हैं तो सरकार युवाओं पर लाठी बरसाती है।हर बेरोजगार नौजवान इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा।अपनी सभा को समाप्त कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से आगरा के लिए प्रस्थान कर गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ही मंच पर एक नेता ने दूसरे नेता को दिखाया चांटा
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कई जा रही जनसभा में दो नेताओं में कहासुनी हो गयी।
वाकया उस समय का है जब समाजवादी पार्टी के एक नेता जनता को संबोधित कर रहे थे तब दूसरे नेताजी जो अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं मंच पर बातें कर रहे थे जिसे लेकर नेता जी ने डांट दिया लेकिन दूसरी पार्टी से आए नेता जी ने बातें बंद नहीं कीं जिस पर भाषण दे रहे नेता जी माइक छोड़कर बात कर रहे नेता जी के पास पहुँच गए और उन्हें थप्पड़ दिखाते हुए बातें बंद करने की हिदायत दी।