Agra News: बारिश के बाद भरभरा कर गिरा जर्जर मकान हादसा टला

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के मोहल्ला जुलाहपुरी में बारिश के चलते एक जर्जर मकान भरभरा कर गिर पड़ा आवाज सुनकर ग्रामीण सहम गए। गनीमत रही घटना के समय रास्ते पर कोई नहीं था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला जुलाहापुरी निवासी राममूर्ति पचौरी का कई वर्षों से जर्जर मकान राधा बाल विद्यालय के सामने बंद पड़ा हुआ है जिसमें कोई निवास नहीं करता है। मकान की स्थिति जर्जर हालत में कई वर्षों से पड़ी हुई थी। कस्बा में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की सीलन के चलते गुरुवार को सुबह जर्जर मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा और धड़ाम की आवाज के साथ धराशाई हो गया।
आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। मकान का मलबा मोहल्ले के मुख्य रास्ते पर गिर गया गनीमत रही कि रास्ते पर कोई उस वक्त नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों के अनुसार काफी दिनों से मकान की स्थिति जर्जर पड़ी हुई थी। और गिरासू हालत में पड़ा हुआ था। बारिश के चलते मकान धराशाई हो गया।




