संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जनपद में जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक हुई दर्जन भर मौतों के बाद पुलिस की अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा शुक्रवार को बाह के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई जिसमें अवैध शराब के साथ शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा जिनमे एक आरोपी पवन पुत्र साहब सिंह निवासी विष्णुपुरा थाना बाह से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की वही दूसरे अभियुक्त रॉकी उर्फ रोहित पुत्र शेर सिंह निवासी दीनदयाल नगर बीएसएफ कॉलोनी ग्वालियर को भी 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दूसरे मामले में जैतपुर पुलिस द्वारा भी शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई जहां पुलिस ने गढ़ी रमपुरा निवासी अभियुक्त सत्य प्रकाश पुत्र जयनारायण को 20 पौआ अवैध देशी शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने स्याऊपुरा निवासी दो अभियुक्तों को भी अवैध शराब के साथ धर दबोचा जिसमें मंगेश पुत्र सुखलाल से 24 पौआ देशी शराब बरामद हुई वहीं दूसरे अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र अतर सिंह से 20 पौआ देशी अवैध शराब बरामद की गई।
जबकि नएपुरा निवासी अभियुक्त जैसीराम पुत्र मनीराम से पुलिस ने 22 पौआ अवैध देशी शराब बरामद कर लिए। पुलिस ने पकड़े सभी आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।