Agra News : जीवन को अपनाना है नशे को दूर भगाना है नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आज दिनांक 15/08/2023 को ॐ शान्तिनशा मुक्ति केन्द्र परिवार के द्वारा हमारे महान भारत देश का 77 वां स्वतन्त्रदिवस व झण्डारोहण का आयोजन किया गया व एक जागरुकता रैली को आयोजित किया गया।
“जिसमें शामिल हमारे मुख्य अतिथि की मनोज बघेल जी (मण्डल अध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी व हमारे विशिष्ट अतिथि- श्री सतीश उपाध्याय व श्री उमा चरन श्रीवास्तव (योग गुरु पंतजलि पीठ हरिद्वार) के शुभ कर कमलो के द्वारा हमारे देश के गौरव तिरंगे का झण्डारोहण किया गया.
तथा उनके व हमारे अन्य अतिथिओं के द्वारा देश व सम्पूर्ण समाज को नशा मुक्त रहने का एक अति आवश्यक व चिंतन गौज्य संदेश प्रदान किया गया
ॐ शान्ति नशा मुक्ति केन्द्र परिवार नशे के खिलाफ अपनी चल रही लड़ाई (प्रयास) को आगे और प्रबल तरीके से जारी रखेगा । ॐ शान्ति नशा मुक्ति परिवार समस्त देश वासिओ के कुशलता व अपने प्रति उनमें आरोविद की कामना करता है।
देश व समाज के हित में समर्पित ॐ शान्ति नशा मुक्ति केन्द्र बोदला आगरा
उपस्थित अतिथि – बबना धाकड़,
वरिंद्र राजपूत (पार्षद) हेमलता
पुष्पा (अध्यक्ष) इत्यादि
समिति परिवार
पवन चौधरी, सचिन चौ० गौरव चौ०, कान्हा चौ० प्रखरमिश्रा, कुलदीप चौधरी, सरोज सिंह (प्रबंधक), पीतम सिंह (संचालक)