Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : जीवन को अपनाना है नशे को दूर भगाना है नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान

संवादाता प्रताप सिंह आजाद

आज दिनांक 15/08/2023 को ॐ शान्तिनशा मुक्ति केन्द्र परिवार के द्वारा हमारे महान भारत देश का 77 वां स्वतन्त्रदिवस व झण्डारोहण का आयोजन किया गया व एक जागरुकता रैली को आयोजित किया गया।

“जिसमें शामिल हमारे मुख्य अतिथि की मनोज बघेल जी (मण्डल अध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी व हमारे विशिष्ट अतिथि- श्री सतीश उपाध्याय व श्री उमा चरन श्रीवास्तव (योग गुरु पंतजलि पीठ हरिद्वार) के शुभ कर कमलो के द्वारा हमारे देश के गौरव तिरंगे का झण्डारोहण किया गया.Agra News: Adopting life is driving away drugs, drug free India awareness campaign
तथा उनके व हमारे अन्य अतिथिओं के द्वारा देश व सम्पूर्ण समाज को नशा मुक्त रहने का एक अति आवश्यक व चिंतन गौज्य संदेश प्रदान किया गया

ॐ शान्ति नशा मुक्ति केन्द्र परिवार नशे के खिलाफ अपनी चल रही लड़ाई (प्रयास) को आगे और प्रबल तरीके से जारी रखेगा । ॐ शान्ति नशा मुक्ति परिवार समस्त देश वासिओ के कुशलता व अपने प्रति उनमें आरोविद की कामना करता है।

देश व समाज के हित में समर्पित ॐ शान्ति नशा मुक्ति केन्द्र बोदला आगरा

उपस्थित अतिथि – बबना धाकड़,
वरिंद्र राजपूत (पार्षद) हेमलता
पुष्पा (अध्यक्ष) इत्यादि

समिति परिवार
पवन चौधरी, सचिन चौ० गौरव चौ०, कान्हा चौ० प्रखरमिश्रा, कुलदीप चौधरी, सरोज सिंह (प्रबंधक), पीतम सिंह (संचालक)

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स