संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सोमवार रात्रि कालीन बस से दिल्ली के काले खा बस अड्डे से पिनाहट के लिए चला युवक रास्ते में जहर खुराना के हत्थे चढ़ गया। जहर खुरानों ने उसे बस में नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और उसकी जेब में रखें साढ़े पांच हजार रुपए व मोबाइल लेकर रास्ते में उतर गए ।

जानकारी के अनुसार सनी पुत्र रामखिलाड़ी (22) निवासी विप्रावली पिनाहट सोमवार रात 8 बजे दिल्ली सराय काले खा से गांव के लिए चला था लेकिन वह सुबह बाह के बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। युवक को अड्डे पर बेहोश पड़ा देख लोगों ने फोन कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को फोन पर सूचना दी जिस पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। युवक के भाई विजय सिंह ने बताया कि युवक सनी अपनी बहन की 23 अप्रैल को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से गांव के लिए सोमवार रात्रि को बैठा था लेकिन सुबह पुलिस द्वारा उन्हें उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली जिस पर वह अस्पताल में पहुंचे हैं ।

वही युवक की भी 3 मई को शादी होनी है।युवक का सीएचसी में इलाज जारी था।