Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई।

Agra News : जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संगठनों से अपील की गई कि वह अपने संगठन के प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगायें, साथ ही साथ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करें, जिससे जनपद को पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकें। इस अभियान को सिर्फ अभियान न रहने दिया जाए, बल्कि इसे धरातल पर भी अवतरित किया जाए और अन्य संगठनों को भी इस अभियान से जोड़ने में अपना योगदान दें। उन्होंने उपस्थित सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा व्यक्त की कि वह अपने उत्पाद की पैकिंग हेतु प्लास्टिक के अलावा अन्य सामग्री यथा कपड़ा, कागज आदि का प्रयोग करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत करें, जिससे अन्य संगठन भी प्रेरित होकर अपने उत्पाद की पैकिंग के लिए अन्य संसाधनों का प्रयोग करें।

Agra News : जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर चर्चा में बताया गया कि सिंगल यूज़ वाली प्लास्टिक वस्तुएं कूड़े और प्रदूषण का कारण बनती हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश का ठीक से पुनर्चक्रण नहीं किया जाता है। वे नालियों को अवरुद्ध करते हैं, मिट्टी को प्रदूषित करते हैं और जल निकायों में प्रवेश कर इन्हें भी दूषित करते हैं। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादन और दहन से ग्रीनहाउस गैसें निकलती हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन में योगदान करती हैं। पीने के पानी, भोजन, मिट्टी और मानव ऊतकों में प्लास्टिक के कण पाए गए हैं।हालाँकि माइक्रोप्लास्टिक के स्वास्थ्य प्रभावों का अभी भी अध्ययन किया जा रहा है लेकिन यह एक बढ़ती चिंता का विषय है। चूंकि प्लास्टिक आसानी से बायोडिग्रेड नहीं होते हैं, इसलिए सिंगल यूज़ वाली वस्तुओं से कूड़ा-कचरा सैकड़ों वर्षों तक बना रहता है, जो समय के साथ जमा होता रहता है, जिसके घटक पर्यावरणीय परिणाम हैं।

Agra News : जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय ने सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आपके संस्थान के माध्यम से जनपद को प्लास्टिक फ्री बनाने में आपके सहयोग और आपके सुझावों की अपेक्षा रहेगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बैठकें आगे भी आयोजित होंगी, जिनमें जिन संगठनों द्वारा अपने संगठन में प्लास्टिक का प्रयोग शून्य कर लिया गया है, उनके साथ अन्य संगठनों से परिचर्चा कर, उन्हें भी अपने संगठन में प्लास्टिक फ्री बनाने के लिये प्रतिबद्ध किया जाएगा।

Agra News : जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री टी0एन0 अग्रवाल, प्रतिनिधि खाद्य व्यापार समिति श्री रमनलाल गोयल, आगरा प्लास्टिक एसोसिएशन प्रतिनिधि श्री अशोक मगवानी, पेठा एसोसिएशन प्रतिनिधि श्री राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आगरा व्यापार मंडल श्री कन्हैया लाल राठौर सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स