संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह : थाना बासौनी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध ने गांव के ही कुछ दबंगों पर अपने खेत को धोखे से हड़पने का आरोप लगाया है। वृद्ध ने पुलिस आयुक्त आगरा को शिकायत पत्र देते हुए अपने खेत को वापस दिलाने व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक बासौनी निवासी 75 वर्षीय रघुवीर सिंह के पुलिस को दिए शिकायत पत्र के अनुसार वह पिछले 40 वर्षों से दिल्ली में रह रहा है और उसकी गांव में ही पैतृक जमीन व मकान है। गांव के ही कुछ लोग उसके पास गत 12 सितंबर को दिल्ली आए थे जहां उन्होंने उससे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी खेती पर कब्जा किए जाने की बात कहते हुए उसे अपने साथ गांव ले आए और गांव लाकर उससे कुछ कागजों पर दस्तखत करा लिए। प्रार्थी को अन्य लोगों के माध्यम से उसके खेत का धोखाधड़ी से बैनामा होने का पता चला तो वह अपने भाई कमल सिंह राहुल सिंह के साथ दबंगों के घर गया और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का कारण पूछा तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।उसके बाद वृद्ध ने पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र देते हुए दबंगो की धोखाधड़ी की शिकायत कर अपनी खेती को वापस दिलाने व दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उसने मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीएसपी, पुलिस उपायुक्त पूर्वी आदि को भी शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।