Agra News : 315 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरता गद्दी दिवस गुरपुरब पर दो दिवसीय कीर्तन समागम

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर पर प्रेस से रूबरू होकर जानकारी देते हुए गुरुद्वारा मुख्य सेवादार प्रधान हरपाल सिंह ने बताया जागती ज्योत धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 315 वां गुरता गद्दी दिवस गुरपुरब बड़े श्रद्धा सत्कार के साथ गुरुद्वारा साहिब कोठी नंबर 23 माल रोड पर मनाया जाएगा जिसमें पंथ के महान कीर्तनीए एवं कथा वाचक गुरबाणी से संगतो को निहाल करेंगे 14/11/2023 को गुरमत विचार कथा भाई साहब भाई परमजीत सिंह आनंदपुर साहिब वालों द्वारा गुरुद्वारा दशमेश दरबार विभव नगर पर रात्रि 8:00 बजे से विशेष कीर्तन समागम कोठी नंबर 23 गुरुद्वारा साहिब माल रोड पर रात्रि 8:00 बजे से आलौकिक कीर्तन दरबार सजेगा।
जिसमें पंथ के महान कीर्तनीए भाई साहब भाई लखविंदर सिंह श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले गुरबाणी कीर्तन की हाजिरी भरेंगे कथा वाचक परमजीत सिंह जी आनंदपुर साहिब हजूरी रागी जगतार सिंह देहरादून वाले हाजिरी देंगे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विनती गुरु रूप गुरु प्यारी संगत दोय हथ जोड़ परिवार सहित दो दिवसीय समागम में हाजिरी भर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करो जी गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग।
गुरपुरब समागम में आये विशेष रूप से परमजीत सिंह सरना प्रधान (शिरोमणी अकाली दल दिल्ली) आगरा की संगत द्वारा सम्मान किया जाएगा गुरु का अटूट लंगर सभी धर्म प्रेमियों के लिए वरतेगा मुख्य रूप से
प्रधान हरपाल सिंह,राजू सलूजा,मलकीत सिंह,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, सुरेंद्र सिंह लवली, हरजीत सिंह,इंद्रजीत सिंह (संत) आजा सिंह ,सुरिंदर सिंह लाली, हरजिंदर सिंह,गुरिंदर सिंह, कुलबीर कौर, हरजिंदर कौर, रूबी भसीम, देव कुमार आदि ।