Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: रिक्शा पाकर खिल उठा गरीब मजदूर

सुशील चंद्रा
बाह। कस्बा में कार्यरत सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एन जी ओ द्वारा एक गरीब रिक्शा चालक को नया रिक्शा दिया गया।रिक्शा पाकर गरीब के चेहरे पर खुशी छलक उठी। बता दें कि बाह निवासी मौसम भाई कस्बा में रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है गत दिनों एक दवा बेचने वाले ने मौसम का रिक्शा किराए पर लिया था लेकिन वह दवा विक्रेता मौसम का रिक्शा लेकर गायब हो गया था। रिक्शा गायब हो जाने पर गरीब बेहद दुखी था यह घटना जब सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एनजीओ को पता चली तो एनजीओ मदद को आगे आया और उसने सामाजिक लोगों के साथ मिलकर गरीब रिक्शा चालक के लिए एक नए रिक्शा का इंतजाम कर लोगों के साथ मिलकर रिक्शा दिया।रिक्शा मिलने से गरीब रिक्शा चालक के चेहरे पर खुशी के आंसू छलकने लगे बाह वन विभाग के रेंजर केएन सुधीर ने माला पहनाकर रिक्शा मौसम को सौंप दिया इसमें मुख्य भूमिका कस्बा के सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एनजीओ के वसीम पठान, महेंद्र भदोरिया, संजय उपाध्याय, सहवाज पठान, शैलेंद्र, अभिषेक राठौर, सुनील कुमार, हरेंद्र कठेरिया, पंकज कुमार ,बलदेव, शिवम दुबे, सचिन जैन, रामवीर, अभय भदोरिया और सुधीर बौहरे रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स