Breaking News

आगरा न्यूज। धरने पर बैठे नवीन फल और सब्जी व्यापारियों से मिलने पहचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन सिंह

संवाददाता। प्रताप सिंह आजाद

आगरा। नवीन फल एवं सब्जी मंडी बरौली अहीर को अभी तक प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से ना चलाए जाने और बसई स्थित अवैध सब्जी मंडी को शह दिए जाने के विरोध में धरना दे रहे लोगों के बीच कांग्रेश के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने आज पूरी मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या के समाधान को कहा। वहां उपस्थित प्रवेंद्र सिंह, एमपी सिंह आदि ने बताया कुछ माफियाओं के संरक्षण में बसई स्थित सब्जी मंडी अवैध रूप से चल रही है जबकि प्रशासन ने 60, 60 लाख की दुकान यहां पर नीलामी में बिक्री की हैं ।और आज जब मंडी के आढ़ती यहां व्यापार करने आ गए हैं तो मंडी को आबाद नहीं किया जा रहा है और वसई स्थित मंडी को संरक्षण दे रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों का भारी नुकसान है, जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार जिला आगरा स्थित ताजमहल जिसका की विश्व में स्थान है उस को ध्यान में रखते हुए आगरा में सभी भट्टे ,कारखाने मिल, फैक्ट्री आदि बंद करा दिए गए बसई मंडी के पास ही पर्यटन थाना है जहां विदेशी पर्यटकों का आना जाना रहता है और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन भी वहीं पर है और जबकि वहां पर एडीए के द्वारा स्वीकृत आवासीय कॉलोनी भी है जिससे आम जनमानस को वहां पर दिक्कत हो रही है।

24 जून 2021 को डॉ देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव शासन ने आदेश किया कि नगर निगम विकास प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र मैं कोई भी मंडी संचालित नहीं की जा सकती है इसके बावजूद वसई क्षेत्र में अवैध मंडी संचालित हो रही है इसी के विरोध में सभी लोग यहां पर धरना दे रहे हैं उपेन्द्र सिंह ने आश्वस्त किया कि कल कमिश्नर साहब से भेंट करके इस समस्या का समाधान कराया जाएगा ।साथ में सुरेश रावत, सौरभ दुबे, अजय शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स