Breaking News

आगरा साइबर सेल ने हैल्लो गैंग के सरगना समेत 13 सदस्यों को जैतपुर के तड़ेहता से दबोचा

संवाददाता सुशील चंद्र । आज आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें आगरा साइबर थाना पुलिस ने जैतपुर थाना और चित्राहाट पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर तड़ेहता के बीहड़ से हैल्लो गैंग को सरगना समेत धर दबोचा जिसमें गैंग के 13 सदस्य पकड़े गए । जबकि 5 अभियुक्त भागने में सफल रहे।पिछले कई महीनों से पुलिस अधीक्षक को धोखाधड़ी और ठगी की सूचनाएं विभिन्न माध्यमों से मिल रही थीं जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामला साइबर सेल को सौंपकर टीम गठित कर खुलासा करने के आदेश दिए थे जिस पर साइबर सेल लगातार सूचनाएं एकत्रित कर रही थी।

आज साइबर सेल ने थाना जैतपुर और चित्राहाट पुलिस के साथ जैतपुर क्षेत्र के तड़ेहता में अचानक घेराबंदी कर दबिश दी जिसमें लोगों के साथ करोड़ों की ठगई करने वाले हैल्लो गैंग के 13 सदस्य सरगना समेत धर दबोचे।गैंग का सरगना गढ़बार निवासी कमलेश कुमार पुत्र मलिखान सिंह है।हैल्लो गैंग दूसरे राज्यों में दैनिक समाचार पत्रों,जस्ट डायल और अन्य ऑनलाइन प्लेट फार्म में पार्ट टाइम फुल टाइम मैनेजर,गार्ड,सुपरवाइजर,लाइन मैन जॉब के विज्ञापन निकालकर वर्क फ़ॉर होम आदि के नाम पर झाँसे में लेकर करोड़ों रुपए की ठगई कर चुके हैं।पकड़े गए सदस्यों में सरगना कमलेश है जबकि अन्य सदस्य फ़ौरन सिंह पुत्र जनक सिंह निवासी इमारती नगर फिरोजाबाद,हुकुम सिंह पुत्र दयाल सिंह,गौरव राजपूत पुत्र श्रीनिवास निवासी,मान सिंह पुत्र लाखन सिंह,मनीष पुत्र शिवकुमार,खुशीलाल पुत्र उदयवीर,आशीष पुत्र परमार सिंह,घन श्याम पुत्र श्री दयाल,परमार पुत्र माताप्रसाद सभी निवासी तड़ेहता व दो अन्य नाबालिग हैं।पकड़े गए सदस्यों से एक स्विफ्ट डिजायर कार,एक इको कार,6 मोटरसाइकिल,40 फोन,45 फर्जी सिम कार्ड,25 फर्जी आधारकार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स