Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में आज 11 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान राशिद पुत्र मुराद अली निवासी पैठ वाली रोड एक मिनारा मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ को एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 577/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्त राशिद पुत्र मुराद अली निवासी पैठ वाली रोड एक मिनारा मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ। आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 577/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम।