मेरठ न्यूज: जुआ खेलते अभियुक्तगण गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के आदेशानुसार क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खारी कुँआ से दो अभियुक्त अंकुर रस्तौगी पुत्र प्रवीन रस्तौगी निवासी 203 खारी कुआ थाना कोतवाली मेरठ, नितिन रस्तौगी पुत्र वीरेन्द्र रस्तौगी निवासी 212 खारी कुआ थाना कोतवाली मेरठ को जुआ खेलते हुये अंकुर रस्तौगी के मकान से गिरफ्तार किया गया,
जिनके कब्जे से 5200 रूपये अवैध जुआ से पर्चा सट्टा पर्ची 10, एक पेंसिल, एक मोबाइल फोन, एक कापी बरामद हुआ है। अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 142/2021 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता अंकुर रस्तौगी पुत्र प्रवीन रस्तौगी निवासी 203 खारी कुआ थाना कोतवाली मेरठ, नितिन रस्तौगी पुत्र वीरेन्द्र रस्तौगी निवासी 212 खारी कुआ थाना कोतवाली मेरठ। अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 142/2021 धारा 3 / 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली मेरठ, बरामदगी का विवरण 5200 रूपये अवैध जुआ से पर्चा सट्टा पर्ची10, एक पेंसिल, एक मोबाइल फोन, एक कापी बरामद।