मेरठ न्यूज: थाना सरधना पुलिस द्वारा चोरी की साइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना व प्रभारी निरीक्षक सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर को ईद गाह के पास कस्बा सरधना से अभियुक्त विकास पुत्र विरेन्द्र उर्फ विनोद निवासी गोटका थाना सरुरपुर जिला मेरठ को चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह साईकिल चोरी करके कालन्द रोड स्थित फुरकान की साइकिल मरम्मत/टायर पंचर की दुकान पर बेचता है ।
इस बात पर अभियुक्त विकास ने फुरकान की दुकान पर खडी साईकिल की शिनाख्त कर बताया कि यह साईकिल अभियुक्त विकास ने पूर्व में फुरकान को बेची थी । अभियुक्त फुरकान पुत्र सइदुददीन निवासी ईदगाह रोड धर्मपुरी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ की दुकान से चोरी की साईकिल बरामद की गयी तथा अभियुक्त फुरकान उपरोक्त को कब्जे पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण विकास व फुरकान उपरोक्त के विरूद्ध मुआवजा संख्या 474/2021 धारा 413,414 थाना सरधना पर पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तगण विकास व फुरकान उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । प्रशासन के आदेशानुसार थाना पुलिस सरधना द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। चोरों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तांकि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा सके। जिससे हस एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके।