ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए हादसे में एक युवती की मौत

रिषीपाल सिंह इटावा: बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखुपुर सरैया गॉव में दिनांक 29 अगस्त दिन शनिवार को कृषक भारत सिंह अपने खेत से तिल की फसल ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे उस समय उनके परिवार के अन्य सदस्य भी थे जिनमें उनकी पुत्री रजनी (21) भी थी दिन में धूप अधिक होने के कारण रजनी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठ गयी, तथा परिवार के अन्य सदस्य ट्रॉली में तिल की फसल भर रहे थे तभी अचानक ट्रॉली का संतुलन खराब हो जाने के कारण टॉली रजनी के ऊपर ही गिर गयी जिससे युवती के सिर में गंभीर चोटें आयी थी।
साथ ही जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर नही था, युवती के दबते ही परिवार के सदस्यो ने उसे बाहर निकाल कर आंगन फागन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर पहुंचाया जहां से डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल इटावा के लिए भेज दिया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद घर मे शोक लहर दौड़ गयी। परिवार के सदस्यों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि युवती बहुत ही मेहनती थी घर के काम काज के साथ वह खेतो पर भी अपने परिवार के साथ काम करवा लिया करती थी, तथा युवती की शादी भी तय हो गई थी, युवती की मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन है तथा युवती के घर जाकर ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया।