Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशपर्यटन

Uttar Pradesh : लायन सफारी में शेरों, भालू, लैपर्ड के लिए लगाएं गए कूलर

 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । सफारी में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं। शेरों के ब्रीडिंग सेंटर में कूलर लगा दिए गए है उन्हे गर्मी से बचाया जा सके। इसके साथ ही लैपर्ड व भालू के सेंटरों में भी कूलर लगाकर चालू कर दिए गए हैं। अभी15 अप्रैल को शेरनी जेनिफर ने जिस शावक को जन्म दिया है वह अभी अपनी मां के साथ ही है और उसकी विशेष देखभाल की जा रही है।

सफारी में जो वन्यजीव हैं उन्हे गर्मी परेशान न कर दें इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चन्द राजपूत ने बताया कि शेरों के ब्रीडिंग सेंटरों में कूलर लगाकर उन्हे चालू भी कर दिया गया है। इसी तरह अन्य वन्यजीवों के लिए भी पूरे इंतजाम कर दिए गए है। जेसिका के तीन शावक भारत, रूपा व सोना भी अभी एक साल के नहीं हुए हैं वे अपनी मां के साथ है तथा मस्ती कर रहे हैं। कीपर व डाक्टर उन पर पूरी नजर रखे हुए हैं। सफारी में शेरों को सर्दी गर्मी से बचाने के लिए हीटर व कूलर की व्यवस्था है और मौसम के अनुरूप इनका इस्तेमाल किया जाता है। पिछले तीन माह से सफारी पर्यटकों के लिए बन्द हैं जिसके कारण लोगों का यहां आना जाना बन्द है। अब सिर्फ सफारी के कर्मचारी ही अंदर हैं।

नहीं चलाए जा रहे हैं एसी
लॉयन सफारी में शेरों के ब्रीडिंग सेंटरों में एसी भी लगाए गए थे। पिछले वर्षो में भीषण गर्मी के दौरान एसी भी चलाए जाते थे लेकिन इस वर्ष सरकार के निर्देशों के तहत एसी नहीं चलाए गए हैं। यह एसी चलाए भी नहीं जाएंगे। कूलर के माध्यम से ही शेरों को ठंडक पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है ताकि वे गर्मी से बचे रह सकें। सभी ब्रीडिंग सेंटर व एनीमल हाउस में कूलर लगा दिए गए हैं।
सफारी में बढ़ी है हरियालीइटावा। सफारी में वन्यजीवों को पूरी तरह प्राकृतिक माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले वर्षो में सफारी क्षेत्र में हरियाली बढ़ी है। इसके साथ ही इस वर्ष पिछले वर्षो की तुलना में गर्मी भी कुछ कम है। इससे भी सफारी के वन्यजीव प्रसन्न हैं। सफारी में हरियाली बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी हैंं। हरियाली जितनी अधिक होगी माहौल उतना ही बेहतर होगा और गर्मी भी कम होगी। प्राकृतिक हवा भी वन्यजीवों को मिलेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स