संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली : ज्ञात हो की भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय केंद्र सरकार द्वारा मई माह में एवं जून माह में युद्ध की भयानक स्थिति को देखते हुए दो-दो माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में जून के बाद दो माह बाद राशन का वितरण किया जा रहा है. इसके पूर्व राशन कार्ड धारी को मई जून का मई माह में दो माह का राशन वितरण किया गया था. एवं जुलाई अगस्त का जून माह में दो माह का राशन वितरण किया गया गया था. 2 माह बाद राशन वितरण को ले पीडीएस दुकानो पर राशन कार्ड धारीयो की भारी भी देखी गई. वही ईस संबंध में प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष सह डीलर ऋतुराज कुमार ने बताया कि आज से राशन वितरण का कार्य शुरू हुआ है जब तक पूर्ण वितरण नहीं होगा तब तक सभी राशन कार्ड धारी को राशन वितरण किया जाएगा. आज प्रथम दिन होने के कारण ज्यादा भीर लगी है. धीरे-धीरे धीरे कम होती जाएगी.