दिलीप कुमार इटावा । SMGI (सर मैदान लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीयूट) के डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन के बीएड और बीटीसी के छात्र और छात्राओंने अपने घरों में अपने स्वयं से बनाये हैंडमेड मास्क पुलिस, सफाई कर्मचारी और आम जनमानस में बांटे, कोरोना की इस महामारी में इन छात्र छात्राओं ने स्वयं अपनी

जिम्मेदारी को समझकर मास्क बनाये और बांटे, अभी ये मास्क लगातार अपने घरों में बना रहे हैं और निरंतर बाँट भी रहे हैं तथा आम जनमानस को सोशल डिस्टैन्सिंग और अनावश्यक घरों से ना निकलने के लिये भी सभी को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं I

पहले भी SMGi के डिपार्टमेंट ऑफ एजूकेशन के छात्र छात्रायें स्काउट के साथ साथ, आई वोट और स्वछता मिशन जैसे कैम्पेन में भी गाँव गाँव जाकर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे हैं I

SMGI के चैयरमैन ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिये 200 फेसशील्ड दी
जनपद इटावा के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स जो सबसे अधिस संक्रमण के जोखिम के साथ अपना काम कर रहे हैं, SMGI के चेयरमैन भाई विवेक यादव जी ने जिलधिकारी श्री जे. बी. सिंह जी को उनके लिये 200 फेसशील्ड और सैनेटाइज़र स्टैंड दिये I