Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी के निर्देश पर लगा मुआवजा देने के लिए विशेष कैंप

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

दो दिन में आए 66 आवेदन

करीब 2.78 करोड़ की मुआवजे की राशि स्वीकृत
कल भी लगेगा विशेष शिविर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजा देने में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।Bihar News- Special camp set up to give compensation on the instructions of the District Magistrate

कल पंचायत सरकार भवन, अरनिया और पंचायत सरकार भवन सैद मोहम्मद उर्फ सलहा जंदाहा में कैंप लगा, जिसमें NH 103 (नया NH 322) पासवान चौक से मुसरीघरारी सेक्शन जंदाहा बाईपास सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए विशेष कैम्प लगाया गया। कैंप में 38 आवेदन आए और इसमें करीब 1.25 करोड़ मुआवजे की राशि की स्वीकृति दी गई।

आज NH 122 B जड़ुआ शेरपुर सेक्शन के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए एक्वायर्ड जमीन के मुआवजा भुगतान के लिए बिदुपुर, सहदेई एवं महनार में विशेष शिविर का आयोजन हुआ। कैंप का स्थल रहा मध्य विद्यालय चांदपुर नन्हाकर एवं पंचायत भवन लावापुर हरनारायण। आज कल 56 आवेदन प्राप्त हुए और इसमें करीब 53 लाख के मुआवजे की राशि स्वीकृत की गई। इस तरह विशेष कैंप में दो दिनों के भीतर 66 आवेदन प्राप्त हुए तथा करीब 2.78 करोड़ मौजा की राशि स्वीकृत की गई। कल दिनांक 22 जनवरी को भी बिदुपुर, सहदेई और महनार में विशेष कैंप लगेगा।Bihar News- Special camp set up to give compensation on the instructions of the District Magistrate

विशेष कैंप में अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी डीसीएलआर को भी इस कार्य लगाया गया है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी विशेष शिविरों में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्य का अनुश्रवण किया।
जिलाधिकारी खुद कैंप से डेली रिपोर्ट मंगा कैसी कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स