Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली के अभिषेक पुष्करणी सरोवर के सौंदरीकरण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

वैशाली जिला में विश्व शांति स्तूप के पास अवस्थित अभिषेक पुष्करणी सरोवर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए रास्ता साफ हो गया है।जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। पर्यटन विभाग ने इस बाबत स्वीकृत्यादेश भी जारी कर दिया है।
29 करोड रुपए की लागत से इस ऐतिहासिक सरोवर का विकास किया जाएगा। इसका कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा।Bihar News-The proposal for the beautification of Vaishali's Abhishek Pushkarni Sarovar got approval

इस योजना के अंतर्गत साइट डेवलपमेंट, रेस्टोरेंट एवं कैफेटेरिया का निर्माण, शौचालय, दुकानें तथा फुटपाथ का निर्माण, तालाब का सौंदर्यीकरण (नैनो – बब्ल
टेक्नोलॉजी के माध्यम से) लैंडस्कैपिंग, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्य तथा सेल्फ पैडल नौकाओं की आपूर्ति एवं संचालन आदि का कार्य होगा। इसे अगले 2 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।विदित है कि वैशाली प्रखंड स्थित 72 एकड़ भूमि पर बुद्ध सम्यक् स्मृति स्तूप एवं बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके तहत मुख्य स्तूप का निर्माण, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी, विजिटर सेंटर, एमफीथिएटर एवं कैम्पस का समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है।यही पर समीप में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग का म्यूजियम अवस्थित है। यह स्थल पर्यटन दृष्टिकोण से असीम संभावनाओं से भरा है।इसी स्थल के समीप अवस्थित पुष्करणी झील का अब विकास होने जा रहा है। ऐसी मान्यता है की लिच्छवि गणराज्य के नव निर्वाचित शासक को इसी सरोवर के पवित्र जल से अभिषेक कराया जाता था।Bihar News-The proposal for the beautification of Vaishali's Abhishek Pushkarni Sarovar got approval

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि अभिषेक पुष्करणी झील के सौंदर्यीकरण और विकास हो जाने से यहां पर्यटन के विकास की संभावनाओं को और बल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स