Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया नगर निगम क्षेत्र का नहीं हो सका विकास, सड़कों की हुई विनाश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया नगर निगम के अस्तित्व में आने के साथ ही निगम ने बेतिया की सौंदर्य करण एवं विकसित नगर बनाने का प्राण लेकर काम शुरू किया और इस दौरान सैकड़ो योजनाओं को शुरू तो किया गया लेकिन नगर का विकास तो कम, विनाश अधिक हुआ।

Bihar News Bettiah Municipal Corporation area could not be developed, roads destroyed नगर का विकास नाम मात्र हो सका लेकिन इन कार्यों में संलिप्त कुछ लोगों का विकास आवश्यक हुआ। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान जो भी योजनाएं शुरू की गई उसको देखने वाला तक कोई नहीं रहा और मनमाने ढंग से ऐसे तैसे काम करा कर करोड़ों की राशि का बारा न्यारा कर लिया गया। नल जल के नाम पर नगर की मुख्य सड़कों से लेकर गालियों तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गए, जो पैदल चलने लायक भी नहीं हैं । लेकिन अधिकांश लोगों को नल और जल का दर्शन नहीं सका। पेयजल के लिए निगम क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वॉटर टावर तो बनाए गए लेकिन इन पानी टंकियों से निगम वीडियो को जल नहीं मिल सका। निगम के कई क्षेत्रों में नल के जल से लोग वंचित हैं। कुछ क्षेत्रों में पानी कभी कभार आता भी है, तो वह पीने लायक नहीं होता। कई क्षेत्रों में पानी आता ही नहीं है। घरों में नल जल की कनेक्शन का पाइप टूट गया है और सड़कों पर पानी बहने लगा है। नल जल योजना निगम क्षेत्र में सफेद हाथी बनकर रह गया है।

Bihar News Bettiah Municipal Corporation area could not be developed, roads destroyed विकास के नाम पर सरकारी कार्यालयों का विकास व सौंदर्य करण तू हुआ जिससे आम नागरिकों को कोई लाभ नहीं है। बात चाहे जो भी हो नगर निगम द्वारा 2024 में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा एवं जांच अवश्य होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स