संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के अनुरूप जिले में धान की शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी पैक्सों को क्रियाशील करें। किसानां को पैक्सों से सम्बद्ध करें। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा के दौरान जिला सहाकारिता पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। धान विक्रय करने हेतु किसानों को ऑनलाइन निबंधन कराना आवश्यक है, इसे भी प्रचारित करें तथा संबंधित किसानों से धान की अधिप्राप्ति कराएं।समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 2300 रूपया प्रति क्विंटल के अनुसार धान अधिप्राप्ति कर भुगतान सीधे संबंधित किसानों को करना है। एक कृषक 250 क्विंटल धान तथा बटाईदार 100 क्विंटल धान विक्रय कर सकते हैं।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त आशय का किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। किसानों को किसी धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा, सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।