Bihar News नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
23 नवंबर को पुरुषोत्तंपुर थाना अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुरुषोत्तंपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ स्थानीय दुकानदार, लड्डू आलम उर्फ सफीउल्लाह उम्र करीब 20 वर्ष पिता अब्दुल्लाह शेख ग्राम+थाना पुरुषोत्तंपुर, जिला- पश्चिम चंपारण, बेतिया के द्वारा अपने दुकान में बलात्कार करने का प्रयास किया गया है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन के उपरांत मामला सत्य पाया गया, तदोपरांत कांड दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त (1) लड्डू आलम उर्फ सफीउल्लाह को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बात तो चले की आजकल लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है, जो एक चिंता का विषय है।
आम जन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और विधि व्यवस्था बनाए रखे।बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर हेतु प्रतिबद्ध है।




