Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गुरु नानक जयंती के अवसर पर निकली गई भव्य झांकी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

सिखों के प्रथम गुरु,गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर बेतिया में गुरुद्वारा से एक भव्य झांकी निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गुरुद्वारा में लौट कर समाप्त हो गया।

Bihar News A grand tableau was taken out on the occasion of Guru Nanak Jayanti

भव्य झांकी में घोड़ा, हाथी, ऊंट एवं बाजे- गाजे
के साथ सिख युवकों द्वारा चौक चौराहा पर तलवारबाजी का करतब प्रदर्शित की गई। साथ ही भजन कीर्तन के साथ सिख महिलाएं सड़कों पर पानी का छिड़काव कर झाड़ू देते नजर आयी।

Bihar News A grand tableau was taken out on the occasion of Guru Nanak Jayanti

इस झांकी में हजारों सिख पुरुष – महिलाएं व बच्चे बूढ़े शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स