Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम क्षेत्र में भवन निर्माण का नक्शा पास करने में हो रही उगाही पर लगाए रोक:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित भवनों के निर्माण में बड़े पैमाने पर उगाही और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने का खुलासा किया है। इसको लेकर महापौर ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने में अवैध उगाही की शिकायतें आए दिन मिल रहीं हैं। वही प्राप्त आवेदन को स्वीकृत/अस्वीकृत करने में भी उगाही के उद्देश्य से भारी विलंब किया जा रहा है।

Bihar News: Garima should ban the extortion being done for passing the map of building construction in the municipal corporation area

महापौर श्रीमती सिकारिया ने लिखा है कि आवेदनों की प्राप्ति के बाद जांच के नाम पर उसे महीनों लटका कर अनेक संबंधित के स्तर पर किश्तवार उगाही की शिकायत मिलने का उल्लेख किया है। इसको लेकर भी लगातार मिल रही टेलीफोनिक शिकायतों को लेकर निर्देश है कि कार्यालय लंबित जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ इस विंग से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को हिदायत देने के साथ कड़ी नजर रखने के साथ सात दिनों के अंदर निर्देश का अनुपालन प्रतिवेदन महापौर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया है।Bihar News: Garima should ban the extortion being done for passing the map of building construction in the municipal corporation area

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स