Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : चम्बल नदी में नहाने गये दो किशोर डूबे एक का शव बरामद, दूसरा लापता 

ऋषि पाल सिंंह : चंबल  नदी में नहाते समय डूबे थे चार किशोर । दो किशोरों को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया । चकरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार किशोर अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह चंबल नदी नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक चारों गहरे पानी में चले गए। जिसमें से दो को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया, जबकि दो किशोर पानी में डूब गए। जिसमें एक के शव को ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया है और दूसरे शव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उक्त घटना से समूचे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

सहसों थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली गढ़िया निवासी अरुन परिहार (17) व छोटू (15) वर्ष पुत्रगण शेर सिंह परिहार तथा नितिन परिहार (17) व अजय परिहार (11) पुत्रगण देवेन्द्र सिंह परिहार उर्फ पप्पू के साथ मंगलवार सुबह करीब साड़े नौ बजे चंबल नदी में नहाने गये थे। इसी दौरान अचानक चारों किशोर नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। किशोरों को पानी में डूबता देख दूसरे पार पर नहा रहे पालीघार गांव के ग्रामीणों ने छोटू व अजय को बचा लिया। लेकिन तब तक अरुन व नितिन पानी में गुम हो गये। उक्त घटना की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।तदोपरांत घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा अरुन को पानी से निकाल लिया गया और एंबुलेंस के जरिए अरुन को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर नितिन परिहार की सेंचुरी की मोटर बोट द्वारा स्थानीय गांव पिपरौली गढिया और पालीघार के ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर मस्सा सिंह एवं एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्र सहित स्थानीय थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। लेकिन शाम करीब पांच बजे तक उक्त किशोर का कोई अता-पता नहीं लगा। उपरोक्त किशोरों के परिजनों में उक्त घटना से कोहराम मचा हुआ है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स