Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : अप्सा द्वारा छात्रवृत्ति के चैक पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, शिक्षा के आसमां में उड़ान हेतु मिले पंख

संवाददाता मुस्कान सिंह

जीवन में सबसे बड़ी खुशी बाँटने से मिलती है और किसी के चेहरे पर उस समय असीमित खुशी दिखाई देती है, जब उसे कुछ ऐसा मिले जिसकी उसने कल्पना भी न की हो।Agra News : Faces of students blossomed after receiving scholarship cheques from APSA, got wings to fly in the sky of education

इसी ध्येय की पूर्ति हेतु अप्सा के द्वारा बालिकाओं को तीन वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि अपनी स्नातक शिक्षा पूरी कर वे ऊंँची उड़ान भर सकें। इस प्रकार के आदर्श व परोपकारी कार्यों को करने वाली भारत में बहुत कम ही शैक्षिक संस्थाएंँ हैं, जिनमें अप्सा ने अपना अलग ही परचम लहराया हुआ है।

इसी श्रृंखला में अप्सा द्वारा प्रदत्त बालिका छात्रवृत्ति का चैक वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 9 अगस्त, 2024 को सिंबॉयजिया स्कूल, आगरा* में किया गया, जिसमें *35 बालिकाओं को प्रति छात्रा 8000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिनमें सत्र 21-22 से दस, 22-23 से ग्यारह और 23-24 से चौदह* बालिकाओं का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 2 लाख 80 हजार की धनराशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर *मुख्य अतिथि डॉ. सुकन्या शर्मा (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस), डॉ. विपिन अग्रवाल (हेड ऑफ एग्रीकल्चर एंड सोशल डिपार्टमेंट, आर.बी.एस. काॅलेज, आगरा), तथा अप्सा के सदस्यगण द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना होता है क्योंकि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता।

अप्साध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि संस्था के इस कार्य का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें क्योंकि ऐसे प्रयास ही छात्राओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होते हैं।

Agra News : Faces of students blossomed after receiving scholarship cheques from APSA, got wings to fly in the sky of education

इस अवसर पर डॉ. गिरधर शर्मा, त्रिलोक सिंह राना, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनीष गुप्ता, शेखर सिंह आदि ने चयनित छात्राओं को चैक प्रदान किए। तत्पश्चात विद्यालय की निदेशिका डाॅ. अनीता राना ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में  अप्सा उपाध्यक्ष डॉ. जी. एस. राना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स