Bihar News भैसुर ने की अपने ही भाभी गला रेतकर हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मझौलिया थाना क्षेत्र का शेख मंझरिया पंचायत के वार्ड 5 में कलयुगी भसुर ने अपने ही भाई की पत्नी का धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी ।इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई तथा दहशत का माहौल कायम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि शिवनाथ मुखिया का पुत्र धर्मराज मुखिया उर्फ साधु मुखिया ने अपने छोटे भाई
रामराज मुखिया की पत्नी आशा देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया तथा हत्यारे भसुर को नानोसती चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया । इस बाबत मृतका की बहन शोभा देवी ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहन के भसुर धर्मराज मुखिया उर्फ साधु मुखिया समेत 5 लोगो को नामजद आरोपित किया है ।वही प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत ने बताया कि घटना शेख मंझरिया वार्ड नम्बर 5 की है जहाँ एक जेठ ने अपनी भवे को धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारे भसुर धर्मराज मुखिया को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार की खोजबीन की जा रही है तथा हर बिन्दुओ पर जांच की जा रही है व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है ।
बताते चले कि मृतका आशा देवी ने पूर्व में भी मझौलिया थाना में एक आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी । मृतिका आशा देवी की शादी वर्ष 2019 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ रामराज मुखिया के साथ संपन्न हुई थी । आशा देवी को एक 3 वर्ष का लड़का प्रिंस कुमार और 1 वर्ष की एक लड़की प्रियंका कुमारी है तथा पति विदेश में कार्यरत है ।