Breaking Newsबिहार

Bihar News-भूमि विवाद से हैं परेशान तो आज चले आइए शिविर भू-समाधान

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय भू-समाधान शिविर आज

डीएम-एसपी के साथ एडीएम सभी एसडीएम, एसडीपीओ, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष रहेंगे मौजूद

हाजीपुर,28 जुलाई।
भूमि विवाद संबंधी मामलों के त्वरित समाधान के लिए सोमवार 29 जुलाई को समाहरणालय परिसर, हाजीपुर में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय भू समाधान कैंप लगाया गया है। कैंप में जिले भर से आए लोगों से आवेदन प्राप्त कर उसके निष्पादन के लिए मौके पर कार्रवाई की व्यवस्था की गई है।

Bihar News-भूमि विवाद से हैं परेशान तो आज चले आइए शिविर भू-समाधान

कैंप में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के साथ एडीएम, सभी एसडीएम, सभी सीडीपीओ, सभी डीसीएलआर, सभी थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे।
जिले के सभी 16 अंचलों के अंचलाधिकारियों को अद्यतन रिपोर्ट के साथ शिविर में बुलाया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा।
समाहरणालय परिसर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है। यहां सभी आवेदकों से प्राप्त आवेदन का पंजीकरण किया जाएगा। उसके बाद आवेदक को संबंधित अंचल के काउंटर पर भेजा जाएगा। सभी 16 अंचलों के लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कैंप में खुद उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों की जांच और उसका त्वरित निष्पादन करेंगे।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त निर्देश पत्र जारी कर हाजीपुर, महुआ और महनार के एसडीएम, एसडीपीओ तथा डीसीएलआर के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारी को 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से समाहरणालय परिसर में आयोजित भू समाधान शिविर में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

Bihar News-भूमि विवाद से हैं परेशान तो आज चले आइए शिविर भू-समाधान

सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिविर में कार्यों के निष्पादन के लिए अपने साथ राजस्व कर्मचारी,राजस्व पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं कंप्यूटर सेट के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर को भी लाना सुनिश्चित करेंगे।एसडीएम, डीसीएलआर शिविर में कार्यों के संपादन और सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स