Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news महापौर की सख्ती पर आशा नगर में रोड पर जल जमाव का ऑन स्पॉट समाधान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

महापौर गरिमा देवी सिकारिया की सख्ती के बाद नगर निगम के वार्ड 40 में आशा नगर में रोड पर महीनों से जारी जल जमाव की समस्या का आखिरकार ऑन स्पॉट समाधान हो गया। सड़क पर नाला का पानी बहने से परेशानी में पड़े मुहल्लावासी लोगों से तीसरी बार शिकायत मिलने पर सख्त होकर महापौर दल बल के साथ मंगलवार को पुनः मौके पर पहुंचीं।Bihar news On-spot solution of water logging on road in Asha Nagar due to strictness of Mayor

नगर निगम के उपायुक्त गोपाल कुमार, अभियंता सुजय सुमन आदि की उपस्थिति में निगम के अमीन मुन्ना कुमार की पैमाईस के आधार पर सड़क की अतिक्रमित जमीन में महापौर श्रीमती सिकारिया ने तत्काल कच्चा नाला चिरवा कर जल निकासी को शुरू कराया।Bihar news On-spot solution of water logging on road in Asha Nagar due to strictness of Mayor

यहां उल्लेखनीय है कि लोगों की लिखित शिकायत पर महापौर के आदेश के बावजूद महीनों पैमाईस कार्य को नगर निगम प्रशासन द्वारा महीनों से लटकाए होने से जारी जल जमाव से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा था। महापौर ने बताया कि सड़क की जमीन के दोनों छोरों पर शीघ्र ही पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स