संवाददाता आशीष कुमार इटावा,
इटावा : नगर पंचायत बकेवर का मामला है जहां पर काशीराम आवास कॉलोनी में पेयजल की भारी समस्या। वही नगर पंचायत बकेवर के अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में पानी की समस्या से नाराज स्थानीय लोग। उनका कहना है कि खराब हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वहीं पंप भी खराब पड़ा है। इससे लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वही काशीराम आवास कॉलोनी वासियों को पांच दिन से पेयजल जल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही कांशीराम आवास कॉलोनी वासियों ने बताया की पंप ऑपरेटर दिनेश दोहरे शराब के नशे में धुत रहता है। जिस कारण पंप महीने में तीन या चार बार खराब हो जाती है। तथा गर्मी की सीजन है पानी की भारी समस्या है। तथा पंप ऑपरेटर दिनेश दोहरे काशीराम कॉलोनी के लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।
पानी की समस्या होने के कारण कॉलोनी वासियों ने नगर पंचायत बकेवर अधिशासी अधिकारी तथा नगर पंचायत बकेवर चेयरमैन के खिलाफ नाराजगी जताई। वही काशीराम आवास कॉलोनी वासियों ने उप जिलाधिकारी भरथना से मांग की है कि पेयजल जल की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।।